Dec 30, 2024, 09:17 PM IST
शराब पीने से कुछ लड़कियों का चेहरा क्यों हो जाता है लाल?
Rahish Khan
दुनिया भर में शराब पीने वालों की कमी नहीं है. 24 करोड़ से ज्यादा लोग हर रोज शराब का सेवन करते हैं.
शराब पीने के कारण बहुत लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. कुछ लोगों का चेहरा भी लाल हो जाता है.
लेकिन क्या आपको पता है कि शराब पीने के बाद कुछ लोगों का चेहरा लाल क्यों हो जाता है?
दरअसल, इसका मूल कारण है शराब पीने से रक्त वाहिकाओं का फैलाव जाता है.
शराब के सेवन से त्वचा के सतह के पास Blood का फ्लो बढ़ जाता है. जिससे चेहरे और शरीर पर लालिमा नजर आती है.
शराब बॉडी के हिस्टामाइन को भी ट्रिगर करती है. इसके सेवन से शरीर में एसीटैल्डिहाइड नाम का जहरीला उपोत्पाद बनता है.
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों के मुताबिक, शराब पीने से लाल चेहरा होने की अधिक संभावना पूर्वी एशियाई लोगों में ज्यादा होती है.
शराब पीने से लालिमा के साथ-साथ पित्ती, लो ब्लड प्रेशर और माइग्रेन जैसी समस्या होती है.
Next:
टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 चीजें
Click To More..