Oct 9, 2024, 10:18 AM IST

क्यों पीले पड़ जाते हैं नाखून, कैसे करें इन्हें साफ?

Aman Maheshwari

कई बार नाखून पीले पड़ जाते हैं. पीले नाखून हाथों की सुंदरता को कम करते हैं. नाखून कई कारणों से पीले पड़ जाते हैं.

नाखून कोलेस्ट्रॉल बढ़ने, डायबिटीज, विटामिन ई की कमी और किडनी रोगों के कारण पीले पड़ सकते हैं. इन्हें कई तरीकों से साफ कर सकते हैं.

नींबू के रस की मदद नाखूनों को साफ कर सकते हैं. इसके ब्लीचिंग गुण नाखूनों को साफ करते हैं. आप एक कटोरी में पानी के अंदर नींबू का रस मिलाकर नाखून को डुबोकर रखें.

आप नाखूनों को विटामिन ई कैप्सूल से साफ कर सकते हैं. इस कैप्सूल के ऑयल से नाखूनों का पीलापन दूर कर सकते हैं.

एक कप पानी में संतरे का रस मिलाएं और इसमें नाखूनों को डुबोकर रखें. इससे नाखून का पीलाकर आसानी से दूर होगा.

नाखून को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा एक अच्छा क्लीनर  होता है. इसे गर्म पानी में मिक्स करके नाखूनों को इसमें डुबोकर रखें.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.