Oct 13, 2024, 12:48 PM IST

High Cholesterol की ओर इशारा करते हैं चेहरे पर दिखने वाले ये लक्षण

Abhay Sharma

आजकल लोगों के लिए बैड कोलेस्ट्रॉल एक गंभीर समस्या बन गई है. इसके कारण हार्ट से लेकर हाई बीपी तक, कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा जाता है.

शरीर में जब बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो हमारा शरीर कई तरह के संकेत देना लगता है, जिसपर ध्यान देकर इससे होने वाले गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है. 

ऐसे में आज हम आपको चेहरे पर दिखने वाले कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने की ओर इशारा करते हैं. 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ता है तो इससे आखों के आस पास हल्के पीले रंग के चकत्ते दिखने लगते हैं. इन्हें अनदेखा करने की भूल न करें. 

वहीं ऐसी स्थिति में पलकों पर हल्के पीले रंग के उभार या पैचेस के साथ कई बार गालों और माथे पर पीले रंग के लंप या पैचेस नजर आ सकते हैं. 

इसके अलावा अगर चेहरे की स्किन ज्यादा ड्राई हो रही है और आपको खुजली भी होती है तो समझ लें कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ गया है. 

इसके अन्य लक्षणों में थकान, सिरदर्द, उबकाई, सुन्न होना, पैरों में दर्द, सीने में दर्द, जी मिचलाना, ज्यादा पसीना और सांस लेने में तकलीफ होना भी शामिल है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.