Feb 18, 2024, 05:28 PM IST

इन 5 वजह से डूबा मुगल साम्राज्य का सितारा

Smita Mugdha

मुगलों के शासन की शुरुआत भारत में 1526 ईस्वी से मानी जा सकती है और 1857 तक यह राज जैसे-तौसे कायम रहा. 

भारत में 1700 ईस्वी तक मुगल शासन मजबूती से स्थापित रहा, लेकिन इसके बाद शासकों की पकड़ कमजोर होती गई. 

मुगल साम्राज्य के पतन के कई कारण हैं, आज जानते हैं ऐसी 5 मुख्य वजहें जिनकी वजह से साम्राज्य की नींव हिल गई.

औरंगजेब को छोड़ दें तो जहांगीर के दौर से ही शासकों का ज्यादातर वक्त हरम में ही बीतता था और राजकाज पर उनकी पकड़ नहीं थी.

ज्यादातर मुगल शासक शाह खर्च और अय्याश थे. खजाने का इस्तेमाल उन्होंने अपने शौक और अय्याशी पर लुटाया. 

मुगल दरबार में रानियों का दखल समय के साथ बढ़ता गया और दरबारियों के बीच गुटबंदी ने बड़ा नुकसान पहुंचाया.

औरंगजेब और दूसरे शासकों की हिंदू विरोधी नीतियों ने  भी समाज के अंदर से शासकों के लिए सम्मान खत्म कर दिया था.

विदेशी आक्रमणकारियों और घरेलू मोर्चे पर युद्ध जीतने के लिए परवर्ती मुगल शासकों ने सेना का आधुनिकीकरण नहीं किया.

बाद के मुगल शासक समय के साथ बढ़ते साम्राज्य को संभाल नहीं सके और विद्रोहों को दबाने में नाकामयाब रहे.