Dec 29, 2023, 11:54 AM IST

राम मंदिर के लिए लड़ी थी लड़ाई, अब इस हाल में हैं ये दिग्गज नेता

Abhishek Shukla

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. 22 जनवरी 2024 का इंतजार पूरा देश कर रहा है.

राम मंदिर के लिए दशकों तक कानूनी लड़ाई लड़ी गई है, जिसके सूत्रधार नेता अब नेपथ्य में हैं.

1990 के दशक में राम मंदिर आंदोलन की लड़ाई लड़ने वाले नेताओं को उद्घाटन समारोह में न आने के लिए कहा गया है.

लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल न होने की अपील की गई है.

उमा भारती मुख्यमंत्री रही हैं, बीजेपी की दिग्गज नेता रही हैं, राम मंदिर की अगुवा रही हैं लेकिन अब नेपथ्य में हैं.

साध्वी ऋतंभरा हिंदुत्व की फायरब्रांड नेता रही हैं, वह भी अब नेपथ्य में हैं.

अशोक सिंघल और कल्याण सिंह जैसे नेता दुनिया में नहीं हैं.

प्रवीण तोगड़िया दिग्गज नेता रहे हैं, वह बेहद सक्रिय थे लेकिन अब नेपथ्य में हैं.

विनय कटियार भी राम मंदिर आंदोलन के नेता रहे हैं लेकिन अब उन्हें नजर अंदाज कर दिया गया है.