Nov 4, 2024, 11:04 PM IST
शारदा सिन्हा के इन 5 गानों को बिना अधूरी है छठ पूजा
Rahish Khan
छठ पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. यह पर्व खासकर यूपी, बिहार और झारखंड में मनाया जाता है.
छठ पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू और सप्तमी तिथि को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर समापन होता है.
इस साल छठ पर्व का शुभारंभ 5 नवंबर से हो रहा है. इस त्योहार पर लोग खूब गाय गाने सुनते हैं. जिनमें 5 गाने सबसे लोकप्रिय हैं.
ये गाने लोक गायिका शारदा सिन्हा के हैं. शारदा सिन्हा की तबीयत नाजुक है. उनको AIIMS में वेटिंलेटर पर शिफ्ट किया गया है.
शरदा सिन्हा के 'हे छठी मईया' गाने के बिना छठी मैया की पूजा अधूरी लगती है. यह गाना उनकी एल्बम ‘छठी मैया’ का है.
लोक गायिका की आवाज में 'छठी मैया आयेतन आज' भक्ति गीत बेहद खूबसूरत है. इस गाने को 25 साल बाद भी लोग खूब पसंद करते हैं.
उनका तीसरा लोकप्रिय गीत एल्बम ‘अरग’ का 'कार्तिक मास इजोरिया' है.
'शाम चाकेबा खेलब हो' गीत भी छठ पर्व के दौरान खूब गाया जाता है. यह शारदा सिन्हा ‘छठी मैया’ एल्बम का है.
शारदा की आवाज में 'हो दीनानाथ' गीत के भी लोग कायल हैं. इस गाने की म्यूजिक डायरेक्टर और गीतकार खुद शारदा सिन्हा ही हैं.
Next:
हीरों से बना ग्रह, खूनी ग्लेशियर..., हमारे ब्रह्मांड की 9 सबसे अजीब जगहें
Click To More..