Feb 20, 2025, 02:17 PM IST

भारत की 5 सबसे बहादुर राजपूत रानियां, जिनका पराक्रम अमर है

Raja Ram

भारत का इतिहास साहसी राजपूत रानियों से भरा हुआ है. ये वो नाम हैं, जिन्होंने अपने शौर्य और बलिदान से अमरता प्राप्त की.

चाहे जौहर हो, युद्ध का मैदान या अपने राज्य की रक्षा, इन रानियों ने साहस की नई मिसालें कायम कीं.

चित्तौड़ की रानी पद्मावती ने अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के बाद अपने सम्मान की रक्षा के लिए जौहर कर इतिहास रच दिया.

महारानी कर्णावती ने चित्तौड़ की रक्षा के लिए मुगलों से लड़ने का साहस दिखाया और वीरगति प्राप्त की.

मालवा की रानी रूपमती ने अपने राज्य और पति बाज बहादुर की रक्षा के लिए अद्वितीय संघर्ष किया.

संयोगिता ने अपने पति पृथ्वीराज चौहान के साथ कई संघर्षों में साथ दिया और राजपूती आन-बान की रक्षा की.

युद्ध के लिए अपने पति को प्रेरित करने हेतु हाड़ी रानी ने अपना सिर काटकर भिजवा दिया, जिससे उनका नाम इतिहास में अमर हो गया.

राजपूत रानियों का पराक्रम आज भी प्रेरणा देता है. इन वीरांगनाओं की कहानियां पीढ़ी दर पीढ़ी सुनाई जाती रहेंगी.