Feb 20, 2025, 01:35 PM IST

शराब का भयंकर शौकीन था यह मुगल बादशाह, रोज चढ़ा जाता था इतने जाम!

Raja Ram

भारत के मुगल सम्राटों में से एक ऐसा बादशाह था, जो अपनी विलासिता और शराब के प्रति प्रेम के लिए जाना जाता था.

इस सम्राट का ध्यान युद्ध और विजय से ज्यादा कला और जीवन के सुखों पर था, जिससे वह अन्य मुगल शासकों से अलग था.

इतिहास में दर्ज है कि यह बादशाह शराब का इतना बड़ा शौकीन था कि वह दिनभर जाम पर जाम चढ़ाता था.

उसकी आत्मकथा के अनुसार, वह एक दिन में कई गिलास शराब पीता था, जिससे उसकी सेहत पर असर पड़ा.

शराब की लत इतनी बढ़ गई थी कि दरबार में भी उसे पीते हुए देखा जाता था, और इसके चलते कई बार शासन पर भी असर पड़ा.

हालांकि, अपने शासनकाल में उसने कई कलात्मक और स्थापत्य से जुड़े कार्य भी किए, जिनका महत्व आज भी है.

मुगल इतिहास में इस बादशाह का नाम ज्यादा चर्चित नहीं रहा, लेकिन उसकी शराब की आदतें चर्चा का विषय बनीं. इस मुगल बादशाह का नाम था जहांगीर.