Feb 14, 2024, 09:35 PM IST

भारत समेत दुनिया में इन 6 जगहों के ऊपर से नहीं निकाल सकते हवाई जहाज

Nitin Sharma

हवाई जहाज खुले आसमान में उड़ान भरता है. ज्यादातर लोग समझते हैं कि जहाज कहीं से भी निकल सकता है.

लेकिन ऐसा नहीं है, भारत समेत दुनिया में ऐसी कई जगह हैं, जहां खुले आसमान में भी उनके ऊपर से हवाई जहाज को निकलने की अनुमति नहीं है.

ऐसी जगहों को नो फ्लाई जोन कहा जाता  है. 

भारत से सटा तिब्बत भी नो फ्लाई जोन में आता है. इसके ऊपर से हवाई जहाज नहीं निकलता है.

धार्मिक स्थल मक्का के ऊपर भी हवाई जहाज उड़ाने की पाबंदी है.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित डिजनी पार्क नो फ्लाई जोन में आता है. इसके ऊपर से जहाज ले जाना मना है.

धरोहर माचू पिचू के ऊपर से भी हवाई जहाज नहीं निकाल सकते है. 

भारत में स्थित ताजमहल भी नो पार्किंग जोन में आता है. इसके ऊपर से प्लेन उड़ाने की अनुमति नहीं है.

लंदन का ​बकिंघम महल नो पार्किंग जोन में आता है. इसके ऊपर से जहाज उड़ाने पर बैन लगा हुआ है.