Jan 12, 2024, 02:58 PM IST

श्रीकृष्ण की द्वारका नगरी की देखें झलक, AI की तस्वीरें देख झूम उठेंगे

Smita Mugdha

श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका के बारे में कहा जाता है कि यह कृष्ण के राज में सबसे सुंदर जगह थी.

सुंदर महल और अट्टालिकाएं, शहर के बीचों बीच बने नाव और समुद्र तट की खूबसूरती देखते बनती थी. 

कलियुग में श्रीकृष्ण क उस नगरी के बारे में हम कल्पना ही कर सकते हैं लेकिन AI ने उस दौर की तस्वीरें भी निकाल ली हैं.

एआई की इन तस्वीरों को देखकर द्वारका नगरी की खूबसूरती की हमारी कल्पना सच होते दिख रही है.

जैसा कि कहा जाता है कि श्रीकृष्ण के राज में हर ओर वैभव और समृद्धि थी और उसकी झलक भी दिख रही है.

AI की बनाई इन तस्वीरों की काफी तारीफ हो रही है और इनमें वैभव के साथ खूबसूरती भी दिखती है.

AI की बनाई इन तस्वीरों में श्रीकृष्ण की नगरी और राज्य की पूरी झलक देखने को मिल रही है.

एआई की इन तस्वीरों को देखकर यह तो जरूर सोच रहे हैं कि काश आज भी ऐसे शहर बचे होते.

एआई ने द्वारका नगरी की खूबसूरती और कलात्मक सौंदर्य को बहुत अच्छे तरीके से बाहर निकाला है.