Jan 27, 2024, 01:10 PM IST

भारत के इस राज्य के लोग हैं भयंकर शराबी, यहां की महिलाएं भी खूब छलकाती हैं जाम

Smita Mugdha

शराब पीने के शौकीन लोग देश के हर कोने में मिल जाते हैं. भारतीय हर साल सैकड़ों करोड़ लीटर शराब गटक जाते हैं.

भारत में नशीले पेय पदार्थों की खपत 2020 में लगभग 500 करोड़ लीटर थी. साल 2024 में बढ़कर 621 करोड़ लीटर पहुंचने का अनुमान है.

2020-21 में नशीले पेय पदार्थों की खपत में 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और सालाना इसमें 5 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है.

अप्रैल 2021 के नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS-5) में कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 15 फीसदी पुरुष लगभग हर दिन शराब का सेवन करते हैं.

सर्वे के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों में रहने वाले 14 फीसदी से ज्यादा पुरुष लगभग हर दिन शराब का सेवन करते है.

देश में 19 फीसदी पुरुष शराब पीते हैं जबकि सिर्फ 1 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं और 50 से 64 की उम्र की ज्यादा महिलाएं शराब पीती हैं.  

अरुणाचल प्रदेश ऐसा राज्य है जहां पुरुष (52.6) और महिलाएं (24.2) दोनों ही सबसे ज्यादा शराब पीते हैं.

तेलंगाना (43.4%),  सिक्किम (39.9%), अंडमान (38.8%), मणिपुर (37.2%), गोवा (36.8%), झारखंड (35%) के पुरुष शराब का सेवन करते है. 

सर्वे के अनुसार, धर्म के आधार पर क्रिशियन पुरुष और महिलाएं सबसे ज्यादा शराब का सेवन करती हैं. इनका प्रतिशत 28.3% और 2.8% है.