Mar 14, 2025, 09:13 AM IST

भारत की वो दरगाह जहां इबादत के साथ होती है होली की धूम!

Raja Ram

भारत में होली सिर्फ रंगों का त्यौहार नहीं, यह आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक भी है. लेकिन क्या आपने सुना है कि एक दरगाह पर भी होली मनाई जाती है?

जहां आमतौर पर होली मंदिरों और गलियों में खेली जाती है, वहीं इस दरगाह पर भी श्रद्धालु रंगों में सराबोर हो जाते हैं.

यहां आने वाले भक्त इबादत भी करते हैं और होली का आनंद भी लेते हैं. ये परंपरा वर्षों से चली आ रही है.

भारत में ऐसी बहुत कम जगहें हैं जहां धार्मिक स्थल पर इस तरह का माहौल देखने को मिलता है.

इस दरगाह पर होली सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश भी है.

ये है बाराबंकी की हाजी वारिस अली शाह दरगाह!

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में स्थित सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर हर साल रंगों की होली खेली जाती है.

इस मजार का निर्माण सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के मित्र राजा पंचम सिंह ने कराया था, जो धार्मिक सौहार्द्र के प्रतीक माने जाते हैं

इस दरगाह की होली में हर धर्म के लोग शामिल होते हैं और रंगों के जरिए आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं.