Dec 19, 2024, 11:35 AM IST
मुगल नहीं आते, तो भारत को कभी नहीं मिलती ये 5 चीजें
Smita Mugdha
मुगलों ने भारत में मोटे तौर पर 300 से ज्यादा साल तक राज किया और उनके शासनकाल ने भारत के इतिहास को नई दिशा दी.
मुगल शासकों को खास तौर पर उनके बनाए भव्य इमारतों और ऐतिहासिक इमारतों के लिए याद किया जाता है.
मुगलों का योगदान इन बड़े और ऐतिहासिक इमारतों तक ही सीमित नहीं है. उन्होंने सामाजिक जीवन में भी बड़े बदलाव किए.
मुगलों ने कई छोटे राज्यों को एक साथ लाकर एक केंद्रीकृत सरकार बनाई, जिसकी झलक आज भी मौजूद है.
मुगल सरकार ने सिंचाई प्रणालियों जैसे कि नहर और बांध बनाने जैसे काम किए थे. इससे कृषि उत्पादन बढ़ा.
हर शहर में सुंदर केंद्रीकृत बाजार जहां कपड़े, राशन, गहने सब कुछ मिले इसे बसाने का काम भी मुगलों ने ही किया.
मुगलों ने भारत के सामाजिक जीवन को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया और कई तरह के व्यंजन भारत की पहचान बन गए.
भारत में इस्लाम प्रचार भी मुगल शासन के दौरान ही हुआ और एक समावेशी समाज विकसित होने की शुरुआत भी हुई.
मुगलों ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक जीवन से लेकर हर पहलू को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया था.
Next:
इस शहर को भूतों का अड्डा मानते थे अंग्रेज
Click To More..