Dec 25, 2023, 08:26 AM IST

जयंती विशेष: भुलाए नहीं भूल सकते अटल बिहारी वाजपेयी की ये बातें

Smita Mugdha

अटल बिहारी वाजपेयी को राजनीति का अजातशत्रु भी कहते हैं क्योंकि विरोधी दलों में भी उनका सम्मान था. जयंती पर जानते हैं उनकी कुछ ऐसी ही चर्चित बातें.

अटल बिहारी वाजपेयी एक शानदार वक्ता थे और उनके भाषणों की मिसाल आज भी दी जाती है.

1 वोट से सरकार गिरने पर उन्होंने कहा था, 'सरकारें आएंगी, जाएंगी. सत्ता का खेल चलता रहेगा लेकिन ये देश रहना चाहिए.'

माधवराव सिंधिया ने अटल बिहारी वाजपेयी को चुनाव में हराया था लेकिन उनके निधन पर वह खुद उनके परिवार से मिलने ग्वालियर गए थे. 

मनमोहन सिंह के वित्त मंत्री रहने के दौरान वाजपेयी ने उनकी काफी आलोचना की थी जिससे वह आहत हो गए थे. इसके बाद अटल खुद मनमोहन को मनाने उनके घर गए थे.

एक पाकिस्तानी पत्रकार ने वाजपेयी से शादी के बदले मुंहदिखाई में कश्मीर देने की बात की थी तो उन्होंने कहा था कि दहेज में मुझे पूरा पाकिस्तान दे दीजिए 

वाजपेयी अपने विरोधियों का भी सम्मान करते थे. साउथ ब्लॉक में उनके पीएम बनने पर किसी ने नेहरू की तस्वीर हटा दी तो उन्होंने उसे दोबारा लगवाया था.

अटल बिहारी वाजपेयी की ऐसी ही खूबियों ने उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर एक 'अजातशत्रु' जैसा बनाया था.