Feb 20, 2025, 11:16 PM IST
किस हिंदू दासी को देख बेहोश हो गया था औरंगजेब
Rahish Khan
भारत के इतिहास में औरंगजेब को भले सबसे क्रूर मुगल बादशाह माना गया हो, लेकिन उसके सीने में भी दिल धड़कता था.
औरंगजेब को एक हिंदू दासी से मोहब्बत हो गई थी. इस दासी को जब औरंगजेब ने पहली बार देखा तो वह बेहोश हो गया था.
यह दासी हीराबाई थी. हीराबाई से औरंगजेब की मुलाकात उनकी मौसी के यहां बुरहानपुर में हुई थी.
औरंगजेब 35 साल के थे जब उन्हें दक्कन का गवर्नर बनाकर भेजा गया था. वह पदभार संभालने औरंगाबाद जा रहे थे.
उसी रास्ते में मध्य प्रदेश में ताप्ती के किनारे बुरहानपुर पड़ता है. बुरहानपुर में औरंगजेब की मौसी और मौसा मीर खलील खान-ए-जमान रहते थे.
औरंगजेब जब अपनी मौसी के यहां बाग में टहल रहा था, तभी कुछ दासियां भी वहां टहलने आ गई थीं. उनमें एक हीराबाई भी थीं.
हीराबाई को सब लोग प्यार से जैनाबादी के नाम से पुकारते थे. जैनाबादी की खूबसूरती देखते ही औरंगजेब बेहोश हो गए.
यह देखकर सबके होश उड़ गए. सूचना मिलते ही मौसी भी नंगे पैर दौड़ पड़ी और औरंगजेब को मरा समझकर जोर-जोर से रोने लगी.
तभी कुछ देर बाद औरंगजेब को होश आ गया. होश में आते ही उसने मौसी को पूरी बात बताई. मौसी यह बात सुनकर मुस्कराने लगीं.
मौसी और मौसा की मदद से औरंगजेब 1653 में हीराबाई को अपने साथ दौलताबाद ले आए थे. हालांकि 1654 में उसकी मृत्यु हो गई.
Next:
वेटलिफ्टिंग करते समय लोग करते हैं ये 5 बड़ी गलतियां
Click To More..