Apr 22, 2025, 03:00 PM IST
भारत के इस गांव में हैं स्विट्जरलैंड जैसी बर्फीली चोटियां
Sumit Tiwari
जब कभी भी लोगों का बजट अच्छा होता तो वह स्विट्जरलैंड घूमने का प्लान बनाते है.
लेकिन यहां हम आपको भारत के कुछ ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है.
जहां कि खूबसूरती स्विट्जरलैंड से कम नहीं बल्कि यहां जाकर आपको बिल्कुल स्विट्जरलैंड जैसा फील आएगा.
वैसे तो भारत में कोई भी गांव ऐसा नहीं है जिसे मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता हो.
लेकिन देवभूमि उत्तराखंड का चोपता, मुनस्यारी और औली ऐसे गांव है जहां आपको स्विट्जरलैंड जैसा ही फील होगा.
इसमें से उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित चोपता "मिनी स्विट्जरलैंड" के नाम से भी जाना जाता है.
मुनस्यारी और औली में भी आपको खूब बर्फीली चोटियां देखने को मिल जाती हैं.
Next:
भारत के वो 10 लोकप्रिय राजनीतिक नारे जिनसे गूंज उठी राजनीति
Click To More..