Jan 17, 2025, 05:33 PM IST
भारत का पहला पुलिस स्टेशन कहां बना था?
Smita Mugdha
भारत में व्यवस्थित पुलिस व्यवस्था की शुरुआत का श्रेय भी अंग्रेजों को जाता है.
अंग्रेजों ने अविभाजित भारत में शासन व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस विभाग बनाया था.
अंग्रेजी शासन के दौर में इसे इंपीरियल पुलिस सर्विस कहा जाता था जिसका नाम भारत भारतीय पुलिस सेवा हुआ.
अंग्रेजों ने दिल्ली के सब्ज़ी मंडी इलाके में अंग्रेज़ों ने भारत का पहला पुलिस स्टेशन बनाया था.
इसे आधिकारिक तौर पर 18 अक्टूबर, 1861 को स्थापित किया गया था और यह देश का पहला पुलिस स्टेशन है.
1861 के पुलिस अधिनियम के लागू होने के बाद, दिल्ली पुलिस का पहला थाना बनाया गया था.
बाद में अंग्रेजी शासन के विस्तार के साथ देश के अलग-अलग शहरों में पुलिस स्टेशन और मुख्यालय बनाए गए थे.
भारत के मौजूदा पुलिस व्यवस्था और पुलिस अफसरों की रैंक, जिम्मेदारी वगैरह पर अंग्रेजी दौर की छाप है.
न
Next:
5 ऐसे यहूदी जो इजरायल के नहीं बल्कि फिलिस्तीन के हैं समर्थक
Click To More..