Mar 2, 2024, 11:20 PM IST

मुगल दौर में कैसे बसाया गया था चांदनी चौक, देखें यहां

Smita Mugdha

चांदनी चौक दिल्ली का सबसे व्यस्त रहने वाला बाजार है. इस बाजार को पहली बार मुगलकाल में बसाया गया था.

शाहजहां ने जब दिल्ली को राजकाज के लिए राजधानी बनाया, तो जहांआरा ने लाल किला के पास में चांदनी चौक बाजार बसाया था. 

चांदनी चौक को जब बसाया गया, तो कुछ ही महीने में यह दिल्ली का सबसे सुंदर और भीड़-भाड़ वाला बाजार बन गया.

AI ने ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के बाजार कैसे बनाए गए थे.

जहांआरा ने चांदनी चौक बाजार को बसाने के लिए खास तौर पर वास्तुकारों से चर्चा की गई थी. 

चांदनी चौक बाजार की खासियत उस दौर में भी ये थी कि इसमें हर धर्म के लोग खरीदारी करने के लिए आते थे.

जहांआरा की इच्छा थी कि बाजार महल के आसपास ही हो, ताकि शाही घराने की औरतों को खरीदारी में दिक्कत न हो.

विदेशी यात्री भी मुगल सल्तनत के दौर में जब भी दिल्ली आते थे, तो चांदनी चौक घूमना नहीं भूलते थे.

दिल्ली का यह बाजार आज भी दिल्ली ही नहीं बल्कि देश भर के लोगों के लिए एक लोकप्रिय जगह है.