Apr 17, 2024, 09:36 PM IST

जानिए चांद पर कब तक जारी रहेगा Chandrayaan मिशन

Rahish Khan

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चीफ एस सोमनाथ ने चंद्रयान (Chandrayaan) मिशन को लेकर अपडेट दिया है.

उन्होंने कहा कि भारत का चंद्रयान मिशन तब जारी रहेगा, जब तक कोई अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर नहीं उतर जाए.

भारत के Chandrayaan 3 ने पिछले साल अगस्त में चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग कर इतिहास रच दिया था.

भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया था. इससे पहले नॉर्थ ध्रुव पर कई देश अपने अंतरिक्ष यान उतार चुके हैं.

इसरो चीफ ने कहा कि चंद्रयान-3 ने बहुत अच्छा काम किया है. आंकड़े एकत्र कर लिए गए हैं और वैज्ञानिक प्रकाशन अभी शुरू हुआ है.

हम चंद्रयान सीरीज को तब तक जारी रखना चाहते हैं जब तक कि कोई भारतीय चंद्रमा पर नहीं उतर जाता है.

उन्होंने कहा कि उससे पहले हमें कई तकनीकों में विशेषज्ञता हासिल करनी होगी, जैसे वहां जाना और वापस आना.

सोमनाथ ने कहा कि इसरो इस साल एक मानवरहित मिशन, एक परीक्षण यान मिशन और एक एयरड्रॉप परीक्षण करेगा.

अगले साल दो मानव रहित मिशन होंगे और अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल के अंत तक मानव मिशन होगा.