Nov 12, 2023, 03:24 PM IST

भारत के इस शहर को कहा जाता है पटाखों की राजधानी 

DNA WEB DESK

पूरे देश में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. इसके साथ ही लोग खूब पटाखें भी फोड़ रहे हैं. 

ऐसे में क्या आपको जानते हैं कि भारत के किस शहर को पटाखों की राजधानी कहा जाता है. 

चलिए हम आपको बताते हैं कि पटाखों की राजधानी किस शहर को कहा जाता है और ऐसा क्यों कहा जाता है. 

भारत के तमिलनाडु के शिवकाशी शहर को पटाखा उद्योग की राजधानी के नाम से भी जाना जाता है.

 यहां लगभग 8000 से अधिक छोटे-बड़े कारखाने मौजूद हैं, जिनमें करीब 90 फीसदी पटाखों का ही उत्पादन होता है.

 भारत का शिवकाशी शहर को तीन उद्योगों का एक शहर भी कहा जाता है.

यहां पर प्रमुख रूप से तीन उद्योग स्थापित हैं, जिनमें से पहला उद्योग पटाखों के निर्माण से जुड़ा हुआ है.

 दूसरा उद्योग छपाई या ऑफसेट प्रिंटिंग प्रेस का है और तीसरा उद्योग सेफ्टी माचिस से जुड़ा हुआ है.

 पटाखों के उत्पादन में यह शहर 90 फीसदी योगदान देता है. इसके अलावा प्रिंटिंग सॉल्यूशन में भारत के इस शहर का योगदान करीब 60% तक है.