Nov 12, 2023, 07:58 AM IST

क्या मुगलों ने भारत में की थी पटाखों की शुरुआत

DNA WEB DESK

हर साल दिवाली के मौके पर देशभर में लाखों-करोड़ों के पटाखे फोड़े जाते हैं

खुशी के मौकों, न्यू ईयर जैसे अन्य इवेंट्स पर भी जमकर होती है आतिशबाजी

भारत में पटाखों की शुरुआत सैकड़ों साल पहले विदेशी आक्रमणकारियों की ओर से हुई थी

पटाखों की खोज चीन में हुई थी लेकिन भारत में ये किसी और ही तरीके से पहुंचे थे

1526 में बाबर ने दिल्ली पर हमले के दौरान किया था बारूदी तोपों का इस्तेमाल

कुछ लोगों का कहना है कि इसी के बाद भारत में पटाखों का इस्तेमाल भी शुरू हो गया

दुश्मनों के हाथी-घोड़ों और सैनिकों को डराने के लिए भी पटाखों और गोलों का होता था इस्तेमाल

हालांकि, कुछ पुरानी पेंटिंग में दर्शाया गया है कि मुगल काल से पहले भी आतिशबाजी होती रही है

कहा जाता है कि कौटिल्य यानी चाणक्य ने भी एक चूर्ण खोजा था जिससे धमाका हो सकता था