Mar 7, 2025, 12:36 PM IST
अंग्रेजों से खजाना लूट गरीबों में बांटता था ये डाकू
Anamika Mishra
डाकू सुनते ही मन में डर और नकारात्मक भावना पैदा हो जाती है.
आज तक आपने से गलत काम करने वाले डाकुओं के बारे में सुना होगा.
लेकिन क्या आप उस नेक दिल डाकू के बारे में जानते हैं जो गरीबों का मसीहा था.
आज हम आपको डाकू सुल्ताना के बारे में बताएंगे.
अंग्रेजों के दौर में सुल्ताना नाम का डाकू था जो उनसे खजाना लूटकर गरीबों में बांटता था.
सुल्ताना डाकू की हरकतों से कांग्रेस परेशान हो गए थे और उसे पकड़ने की जिम्मेदारी एक अफसर को दी गई थी.
एक बार सुल्ताना डाकू हरिद्वार के एक गांव में सो रहा था तभी फ़्रेडी यंग नामक अंग्रेज अफसर ने जाकर उसे पकड़ लिया.
Next:
चीते सा तेज दौड़ेगा दिमाग, आज ही अपनाएं ये आदतें
Click To More..