Feb 5, 2025, 02:21 PM IST
वोट वाली स्याही में क्या है खास जो मिटाई नहीं मिटती
Sumit Tiwari
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए लगातार वोटिंग जारी है.
वोट डालने के बाद उंगलियों पर एक स्याही लगाई जाती है जो आसानी से नहीं छूटती.
लेकिन क्या आप जातने है कि इस स्याही में ऐसा क्या है जिसकी वजह से ये उंगलियों से नहीं हटती.
दरअसल ये स्याही लगाने से ये पुष्टि हो जाती है कि वह व्यक्ति वोट डाल चुका है.
चुनावी स्याही बनाने के लिए सिल्वर नाइट्रेट केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.
ये स्याही पानी से भी नहीं हिटती, इसलिए इसे इंडेलिबल इंक भी कहते हैं.
सिल्वर नाइट्रेट की खास बात ये है कि ये पानी के संपर्क में आने के बाद काले रंग का हो जाता है.
इसीलिए लगाते समय ये स्याही नीले रंग की होती है, लेकिन पानी के संपर्क में आने के बाद ये काले रंग की हो जाती है.
Next:
मां के गर्भ में बच्चे का सबसे पहले कौन सा अंग बनता है?
Click To More..