मां के गर्भ में बच्चे का सबसे पहले कौन सा अंग बनता है?
Jaya Pandey
इंसानों में प्रेग्नेंसी लगभग 9 महीने की होती है हालांकि पूर्ण अवधि की गर्भावस्था 40 सप्ताह या 280 दिन की होती है. इस तरह कोई महिला 9 महीने या 10 महीने तक गर्भवती रह सकती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान सबसे पहले बच्चे का कौन सा अंग डेवलेप होता है?
प्रेग्नेंसी में सबसे पहले न्यूरल ट्यूब बनती है जिसमें रीढ़ की हड्डी और ब्रेन का डेवलपमेंट होता है. इसके बाद शिशु की आंखें, मुंह, जबड़ा और गर्दन बननी शुरू होती है.
इसी दौरान बच्चे का ब्लड सेल्स भी बनना शुरू हो जाता है और ब्लड सर्कुलेशन होने लगता है. प्रेग्नेंसी के दूसरे महीने में बच्चे का चेहरा आकार लेने लगता है और कान, हाथ और पैर बनने लगते हैं.
इसके बाद बच्चे की आहार नलिका और हड्डियां बनना शुरू होती हैं. प्रेग्नेंसी के तीसरे महीने के आखिर तक बच्चे की हार्ट, नसें, लिवर व यूरिनरी ट्रैक्ट काम करनी शुरू कर देती हैं
प्रेग्नेंसी के पांचवें महीने में बच्चे के दांत और हड्डियां मजबूत होने लगती हैं. 13वें व 15वें हफ्ते में बच्चे के बाल आना शुरू हो जाते हैं. छठे महीने में बच्चे की धमनियां दिखाई देने लगती है.
अब बच्चे की सुनने की क्षमता बढ़ने लगती है. आठवें महीने तक बच्चा अपनी मां के गर्भ में हलचल शुरू कर देता है.
नौवें महीने तक बच्चा अपनी पलकें झपकाना शुरू करता है और उनके फेफड़े भी डेवलेप हो चुके होते हैं.