क्यों पतले होने के बावजूद भारतीयों के निकले होते हैं पेट?
Jaya Pandey
भारत के लोग एक बहुत ही अजीब सी समस्या से जूझ रहे हैं कि काफी पतले होने के बावजूद यहां अक्सर लोगों के पेट निकले होते हैं.
अक्सर आपने पाया होगा कि हाथ और पैर काफी पतले होने के बावजूद भी लोगों का पेट बाहर निकला होता है.
भारतीयों में पेट निकलने की इस स्थिति को साइंटिफिक भाषा में एशियन इंडियन फीनोटाइप के नाम से जाना जाता है.
एशियन इंडियन फीनोटाइप हमारे शरीर में मौजूद जीन्स की वजह से होता है और इसी जेनेटिक बॉडी क्वॉलिटी ने हमें पहले जिंदा रहने में मदद की है.
प्राचीन काल से भारतीय लोगों को समय-समय पर भुखमरी का सामना करना पड़ता था. कभी सूखा पड़ने तो कभी फसल खराब होने की वजह से हमें लंबे समय तक कुछ खाने को नहीं मिलता था.
तभी से हमारा शरीर समझ चुका था कि कभी भी खाने की सप्लाई बंद हो सकती है और हमारे शरीर में मौजूद जीन्स ने एनर्जी सेविंग मोड ऑन कर लिया.
हमारे शरीर में मौजूद जीन्स हमारे पेट के आसपास फैट स्टोर करके एनर्जी का बैकअप रखती हैं जिससे जब भी भुखमरी की स्थिति हो वो स्टोर किए गए फैट का इस्तेमाल करके हमें जिंदा रख सकें.
डिस्क्लेमर: यह सामान्य जानकारी पर आधारित है डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता.