Feb 21, 2024, 04:47 PM IST

दिल्ली के Jama Masjid को मिलेगा नया शाही इमाम, जानें कैसे मिलता है यह पद

Smita Mugdha

दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद को नया इमाम मिलने वाला है.शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी अपने बेटे को पद सौंपेंगे.

जामा मस्जिद के शाही इमाम ने खुद इस बारे में ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि कैसे बनाए जाते हैं शाही इमाम. 

अब तक यह परंपरा रही है कि शाही इमाम अपने जीवनकाल में ही अपने उत्तराधिकारी का ऐलान करते हैं. 

दस्तारबंदी की रस्म के बाद शाबान बुखारी शाही इमाम के पद को संभालने के लिए तैयार किए जाएंगे. 

दस्तारबंदी की रस्म में शाही इमाम खुद अपने हाथों से नायब इमाम यानी शाबान बुखारी को शाही इमाम की पगड़ी बांधेंगे.

ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमामत 400 साल से भी आज भी एक ही खानदान के हाथ में है.

भारत में आधिकारिक तौर पर शाही इमाम जैसा कोई पद नहीं है. यह ऐसा उपाधि है जिस पर दिल्ली के जामा मस्जिद में बुखारी परिवार का ही दबदबा रहा. 

शाहजहां ने जामा मस्जिद बनाने के बाद बुखारा के शासकों को एक इमाम को भेजने के लिए कहा था और तब से शाही इमाम का पद चला आ रहा है.

भारत सरकार द्वारा इस पद को न तो बनाया है और न ही इसे स्वीकृत किया गया है. यह एक धार्मिक पद है.