Sep 25, 2023, 04:12 PM IST
दिल्ली-एनसीआर में रिमझिम बारिश, जानें कैसा रहेगा अगले दो दिनों का मौसम
DNA WEB DESK
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की शुरुआत आसमान में छाए बादलों और हल्की बारिश के साथ हुई है, जानें आने वाले दिनों में कैसा मौसम रहेगा.
25 सितंबर को आसमान में बादल छाए रहने का भी पूर्वानुमान जताया है और हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है.
आईएमडी के मुताबिक मंगलवार से एक अक्टूबर तक तापमान में आंशिक बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे.
1 अक्टूबर तक आसमान में बादल रहेंगे और बीच-बीच में हल्की बारिश भी होगी जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
दिल्ली में 23 सितंबर को दोपहर बाद हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
दूसरी तरफ रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश के बावजूद प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और आने वाले दिनों में यह बढ़ सकता है.
मुंबई, कोंकण समेत महाराष्ट्र के कुछ जिलों में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
IMD का अनिमान है कि एक अक्टूबर तक बिहार, बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र समेत कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश होगी जो रबी के फसल के लिए उपयोगी है.
पर्वतीय प्रदेश हिमाचल और उत्तराखंड में भी अगले दो दिनों के लिए IMD ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Next:
भारत के वो 10 लोकप्रिय राजनीतिक नारे जिनसे गूंज उठी राजनीति
Click To More..