Jan 27, 2024, 08:11 PM IST

Brandy और Rum में क्या है अंतर 

Kavita Mishra

शराब के शौकीन लोगों को यह अच्छी तरह से जानते होंगे कि रम और ब्रांडी में क्या अंतर होता है.

कई लोगों का मानना होता है, ये दोनों एक जैसे हैं तो कोई इनमें सिर्फ स्वाद का फर्क मानता है. 

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इन दोनों में क्या अंतर हैं. 

रम के मुकाबले ब्रांडी में कम अल्कोहल होती है.

इसकी कीमत भी काफी कम रहती है. ज्‍यादातर लोग रम को सर्दियों में पीना पसंद करते हैं. 

रम गन्ने के बाइप्रोडक्ट से बनाया जाता है. 

ब्रांडी को बनाने के लिए फ्रूट ज्यूज और डिस्टिल्ड वाइन का इस्तेमाल किया जाता है. 

रम में 37.5%–80% अल्कोहल होती है और ब्रांडी में 35%–60% अल्कोहल होती है. 

डॉक्टर्स मानते हैं कि एल्कोहल हर तरह से शरीर के लिए नुकसानदायक है. चाहे रम हो या ब्रांडी ये आपके शरीर के इम्युनिटी को कमजोर ही करते हैं.