Apr 10, 2025, 10:33 PM IST
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सांप के जहर को उन दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है, जो दिल की बीमारियों से जुड़ी हों.
हाई ब्लड प्रेशर (BP) की दवाओं में भी सांप का जहर काफी मात्रा में पाया जाता है.
हार्ट अटैक और दिल से जुड़ी कई बीमारियों में सांप के जहर से बनी दवाएं काफी कारगर साबित हो रही हैं.
जरराका पिट वाइपर सांप के जरह से बनी दवाओं ने जितनी लोगों की जान बचाई है, उतनी किसी अन्य जानवर नहीं बचाई होगी.