Apr 10, 2025, 10:33 PM IST

इन सांपों का जहर मौत नहीं दवा बनकर देता है जीवन

Rahish Khan

दुनिया में जितनी नस्ल के सांप हैं, उतने ही तरह के जहर हैं. इनके काटने से तुरंत मौत हो जाती है.

ज्यादातर सांप अपने फन नहीं, बल्कि विषैले दांतों से हमला करते हैं. यह बदन पर अपने दांत घुसाते हैं.

कुछ सांप ऐसे होते हैं जो थूककर जहर फेंकते हैं. इनमें से एक अफ्रीकी देशों में पाया जाने वाला स्पिटिंग कोबरा भी है.

लेकिन आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे जो सांप के जहर से बनाई जाती हैं.

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सांप के जहर को उन दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है, जो दिल की बीमारियों से जुड़ी हों.

हाई ब्लड प्रेशर (BP) की दवाओं में भी सांप का जहर काफी मात्रा में पाया जाता है.

हार्ट अटैक और दिल से जुड़ी कई बीमारियों में सांप के जहर से बनी दवाएं काफी कारगर साबित हो रही हैं.

जरराका पिट वाइपर सांप के जरह से बनी दवाओं ने जितनी लोगों की जान बचाई है, उतनी किसी अन्य जानवर नहीं बचाई होगी.