Jul 9, 2024, 07:59 PM IST

भारत का वो गांव जहां प्रेग्नेंट होने विदेश से आती हैं महिलाएं

Rahish Khan

टूरिस्ट प्लेस के लिए लद्दाख पूरी दुनिया में फेमस है. लेकिन यहां का एक गांव विदेशी महिलाओं के लिए सबसे खास है.

इस गांव का नाम आर्यन वैली है, जहां यूरोपियन महिलाएं प्रेग्नेंट होने आती हैं. इसकी वजह क्या है चलिए जानते हैं.

दरअसल, लद्दाख की राजधानी लेह से करीब 160 किलोमीटर दूर बियामा, गारकोन, दारचिक और हानू नाम के कुछ गांव हैं.

इन गावों को रेड आर्यन विलेज भी कहा जाता है. यहां ब्रोकोपा जनजाति के करीब 5 हजार के लोग रहते हैं.

ब्रोकपा लोगों का दावा है कि वह दुनिया में आखिरी जिंदा बचे हुए सबसे शुद्ध आर्यन हैं.

उनका मानना है कि वह अलेक्जेंडर द ग्रेट (Alexander the Great) के वंशज हैं. 

अलेक्जेंडर जब भारत में हारने के बाद लौट रहा था तो उसके कुछ सैनिक सिंधु घाटी में रह गए थे.

इस गांव का नाम आर्यन वैली है, जहां यूरोपियन महिलाएं प्रेग्नेंट होने आती हैं. इसकी वजह क्या है चलिए जानते हैं.

आर्यन मजबूत, लंबी कद काठी और दिखने में बहुत खूबसूरत होते हैं. इनका रंग गोरा, जबड़े उठे हुए और आंखें हल्की नीली होती हैं.

कहा जाता है कि विदेशी महिलाएं ब्रोकपा जनजाति के मर्दों को पैसे देती हैं और उनके साथ समय बिताती हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.