Sep 26, 2023, 01:33 PM IST
भारत में कहां मिलती है सबसे सस्ती और महंगी शराब
DNA WEB DESK
शराब पर अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग नीति है. कई राज्यों में शराब सस्ती है और कई राज्यों में कई गुना महंगी है.
इंटरनेशनल स्प्रिट्स और वाइन एसोसिएशन की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक व्हिस्की, रम, वोडका और जिन की बोतल की कीमत में हार राज्य में फर्क है.
शराब के दामों में देश के अलग-अलग राज्यों में काफी अंतर है, राज्यों की ओर से लगाए जाने वाले टैक्स के आधार पर शराब की कीमतों में फर्क होता है.
शराब राज्य सरकारों के लिए राजस्व का बड़ा जरिया होते हैं लेकिन प्रदेश की सांस्कृतिक और सामाजिक जीवन को देखते हुए सरकारें टैक्स तय करती हैं.
देश में सबसे सस्ती शराब पर्यटन के लिहाज से प्रमुख समुद्री प्रदेश गोवा में हैं. यहां आने वाले पर्यटकों को ध्यान में रखकर यहां शराब पर कम टैक्स है.
शराब की जो बोतल गोवा में 100 रुपये की है, उसके दाम कर्नाटक में लगभग 513 रुपये हैं. वहीं, दिल्ली में इसकी कीमत 134 रुपये है.
कर्नाटक में 83 और महाराष्ट्र में 71 फीसदी तक टैक्स लगाया जा रहा है. देश में बड़े राज्यों में सबसे महंगी शराब कर्नाटक में मिलती है.
कर्नाटक में MRP पर 83 फीसदी टैक्स है. तेलंगाना में 68 फीसदी, महाराष्ट्र में 71 फीसदी, राजस्थान में 69 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 66 फीसदी टैक्स है.
हरियाणा में 47 फीसदी, दिल्ली में 62 फीसदी और गोवा में 49 फीसदी टैक्स लगता है. बिहार और गुजरात जैसे राज्यों में शराबबंदी कानून लागू है
Next:
दिल्ली-एनसीआर में रिमझिम बारिश, जानें कैसा रहेगा अगले दो दिनों का मौसम
Click To More..