Nov 30, 2023, 09:06 AM IST

बर्फ की चादर में लिपटा गुलमर्ग, स्नोफॉल देखने के लिए कैसे पहुंचे, ये रहा रास्ता

DNA WEB DESK

कश्मीर गाटी का गुलमर्ग शहर, बर्फ की चादर में लिपटा है.

वहां बर्फबारी शुरू हो गई है. 

हर तरफ बर्फ की मोटी चादर बिछी है, जन्नत जैसा नजारा, हर तरफ नजर आ रहा है.

पर्यटकों को यहां की तस्वीरें लुभा रही हैं.

अगर आप भी यहां आना चाहते हैं तो हम राह बता रहे हैं.

गुलमर्ग अगर आप फ्लाइट से पहुंचना चाहते हैं तो यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट श्रीनगर है.

गुलमर्ग से ये महज 60 किलोमीटर दूर है.

यहां से आपको गुलमर्ग पहुंचने के लिए कैब और बस सेवाएं मिल सकती हैं.

आप यहां ट्रेन से पहुंचना चाहते हैं तो आपको जम्मू तवी आना पड़ेगा.

गुलमर्ग से जम्मू तवी की दूरी करीब 290 किलोमीटर है.