Mar 14, 2025, 08:18 AM IST

मुगल काल में होली को किस नाम से मनाया जाता था?

Raja Ram

मुगलों के दौर में होली केवल हिंदुओं का नहीं, बल्कि शाही त्योहार भी था.

सम्राट अकबर और जहांगीर के शासन में इसे खास अंदाज में मनाया जाता था.

मुगलों ने होली को शाही स्तर पर भी मान्यता दी थी. राजमहल में बड़े आयोजन होते थे, जिनमें संगीत, नृत्य और रंगों का खेल शामिल था.

मुगलों की परंपरा थी कि वे किसी त्योहार या विशेष आयोजन को नया नाम देते थे. होली को भी एक खास नाम दिया गया, जो उसके रंगीन माहौल को दर्शाता था. 

होली के इस नाम के पीछे एक खास वजह थी. मुगलों के दरबार में फूलों और रंगों की होली खेली जाती थी, जो इस नाम से जुड़ी थी.

मुगल काल में होली को ईद-ए-गुलाबी और आब-ए-पाशी के नाम से जाना जाता था.

ईद-ए-गुलाबी का मतलब है ऐसा त्योहार जिसमें रंगों की बारिश होती है. मुगल दरबार में यह खास अंदाज में मनाया जाता था.

आब-ए-पाशी का मतलब है फूलों की बारिश.