Jul 8, 2024, 08:29 PM IST

भारत का वो रेलवे स्टेशन, जहां जाने से डरते हैं लोग

Rahish Khan

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यहां लाखों की संख्या में यात्री रोजाना सफर करते हैं.

देश में हजारों की संख्या में रेलवे स्टेशन है. इन स्टेशनों से रात-दिन यात्रियों का आना-जाना होता है.

लेकिन आज हम आपके एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बता रहे हैं, जहां शाम ढलते ही कोई भी यात्री नहीं जाता.

यह भूतिया रेलवे स्टेशन के नाम से मशहूर है. यह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित बेगुनकोदर स्टेशन है. 

कहा जाता है कि बेगुनकोदर स्टेशन भूत-प्रेत की अफवाहों के कारण 42 साल तक बंद रहा था. 

हालांकि 2009 में इसे फिर से खोल दिया गया था. लोगों को मानना है कि यहां रात में भूत नजर आते हैं. 

इसलिए इस स्टेशन पर शाम ढलते ही कोई भी इंसान न रुकता और न ही जाता है.

डिक्लेमर: यह जानकारी इंटरनेट पर मौजूद रिपोर्ट्स के आधार पर है. dnaindia.com ऐसी भूत-प्रेत की कहानियों की पुष्टि नहीं करता.