Mar 14, 2025, 08:44 AM IST

होली में फोन खराब न हो, अपनाएं ये 5 आसान टिप्स!

Raja Ram

होली का त्योहार आते ही रंगों और पानी की मस्ती शुरू हो जाती है, लेकिन क्या आपका फोन इसके लिए तैयार है?

अगर आपने सावधानी नहीं बरती, तो होली के रंग और पानी आपके स्मार्टफोन को हमेशा के लिए खराब कर सकते हैं.

फोन को सुरक्षित रखने के लिए जिप लॉक बैग या वाटरप्रूफ पाउच में रखें, जिससे पानी और रंग अंदर न जा सके.

यूएसबी पोर्ट, माइक, हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल पर टेप लगाएं, ताकि इनमें पानी न घुसे.

स्क्रीन गार्ड और बैक कवर लगाने से फोन पर रंगों के दाग नहीं पड़ेंगे और उसकी सुंदरता बनी रहेगी.

पानी में भीगे फोन को हेयर ड्रायर या हल्की आग से सुखाने की गलती न करें, इससे फोन के छोटे पार्ट्स खराब हो सकते हैं.

अगर फोन पानी में भीग जाए तो उसे चार्ज न करें, तुरंत स्विच ऑफ कर दें और सुखाने के लिए कच्चे चावल के डिब्बे में रख दें.

होली की मस्ती में फोन को बचाने के लिए इन आसान टिप्स को अपनाएं और बेफिक्र होकर त्योहार का आनंद लें!