Feb 15, 2024, 08:25 PM IST

मुगलों के जमाने में कैसे बना था ताजमहल, देखें शानदार तस्वीरें

Nilesh

दुनिया के अजूबों में शामिल ताजमहल विश्व पटल पर भारत को देता है अलग पहचान

यह ताजमहल आगरा में यमुना नदी के किनारे पर बना हुआ है और आज भी बुलंद है

इस ताजमहल को सफेद संगमरमर से बनाया गया है जो आज भी चमक रहा है

क्या आप जानते हैं कि आखिर सैकड़ों साल पहले इस ताजमहल को कैसे बनाया गया था?

इसके लिए हमने AI की मदद ली और ताजमहल के निर्माण की कुछ तस्वीरें बनाईं

मुगल शासक शाहजहां ने ताजमहल का निर्माण 1632 में शुरू करवाया था

इस नायाब इमारत को बनाने में 16 साल लगे और इसका काम 1648 में पूरा हुआ

कहा जाता है कि शाहजहां ने इसका निर्माण अपनी सबसे प्यारी बेगम मुमताज की याद में करवाया था

ताजमहल के नीचे आज भी मौजूद हैं शाहजहां और मुमताज महल की कब्रें