Feb 23, 2024, 11:15 AM IST

अंग्रेजों ने भारत में कैसे बिछाई थी रेल लाइन, देखें PHOTOS

Nilesh

भारत में रेलवे की शुरुआत 171 साल पहले साल 1853 में हुई थी

तब भारत में अंग्रेजों का शासन था और उन्होंने ही पहली बार भारत में रेल लाइन बिछाई

शुरुआत में सिर्फ भाप वाले इंजन ही चलते थे जिनमें खूब कोयला झोकना पड़ता था

पहली बार जो रेल चली थी वह मुंबई से चलकर ठाणे तक पहुंची थी

1848 में भारत के गवर्नर जनरल बने लार्ड डलहौजी ने रेलगाड़ी चलाने का फैसला लिया था

भारत से पहले ब्रिटेन में 1825 में ही हो चुकी थी रेलगाड़ी चलाने की शुरुआत

हमने AI की मदद से तस्वीरें बनाईं कि भारत में रेल लाइन कैसे बिछाई गई होगी

इतने सालों में रेल नेटवर्क काफी ज्यादा विकसित हो चुका है

भारत में अब सेमी हाई स्पीड ट्रेन, रैपिड मेट्रो और बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है