Mar 5, 2025, 10:43 PM IST
जानिए कहां है औरंगजेब के नाम पर सबसे ज्यादा शहर
Kuldeep Panwar
मुगल बादशाह औरंगजेब का नाम फिर से चर्चा में है. 'छावा' फिल्म के कारण औरंगजेब को मिल रही गालियों में राजनीतिक तड़का भी लग गया है.
औरंगजेब के मुद्दे पर जहां उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्षियों को घेर रहे हैं, वहीं महाराष्ट्र में भी यह विवाद में आ गया है.
सपा विधायक अबू आजमी ने बुधवार (5 मार्च) को महाराष्ट्र विधानसभा में औरंगजेब की तारीफ की, जिसके लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
औरंगजेब को लेकर सबसे बड़ा विवाद उसके नाम पर मौजूद स्थानों को लेकर है, जिसमें दिल्ली की औरंगजेब रोड तो खूब चर्चा में रही है.
औरंगजेब के नाम पर मौजूद स्थानों का नाम बदलने की मांग हिंदूवादी संगठन लगातार करते रहे हैं, जिसका विरोध विपक्षी दलों ने किया है.
महाराष्ट्र में औरंगजेब ने आखिरी सांस ली थी. उसकी कब्र औरंगाबाद शहर में है. जिसका नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर किया गया है.
आपको बता दें कि देश में औरंगजेब के नाम पर कुल 177 गांव और कस्बे हैं, जिनमें 63 जगह ऐसी हैं, जो बेहद प्रसिद्ध हैं और ऐतिहासिक हैं.
महाराष्ट्र में ही औरंगाबाद के अलावा 3 औरंगनगर, 35 औरंगपुरा, 17 औरंगा, 13 औरंगजेबपुर, 7 औरंगपुर और 1 औरंगाबेर है, जो मशहूर हैं.
देश में औरंगजेब के नाम पर सबसे ज्यादा 63 शहर-कस्बे उत्तर प्रदेश में हैं, जबकि महाराष्ट्र में 26 शहरों-कस्बों के नाम मुगल बादशाह के नाम पर हैं.
बिहार में 13, हरियाणा और मध्य प्रदेश में 7-7, आंध्र प्रदेश में 4, उत्तराखंड में 3 और इनके अलावा पश्चिम बंगाल व राजस्थान में 1-1 कस्बा है.
Next:
क्या होगा जो खत्म हो जाएं सारे किंग कोबरा
Click To More..