Mar 3, 2025, 11:46 PM IST

क्या होगा जो खत्म हो जाएं सारे किंग कोबरा

Kuldeep Panwar

दुनिया में सांपों को यदि आप केवल खतरनाक जीव ही मानते हैं तो आप गलत हैं. इकोसिस्टम को बैलेंस करने में सांपों का बेहद अहम रोल है.

दुनिया में सांपों की 3,000 से ज्यादा प्रजातियां हैं, जिनमें 600 प्रजातियां ही जहरीली हैं. इनमें भी किंग कोबरा सबसे जहरीले सांपों में शामिल है.

जहरीले सांपों की 200 प्रजातियां ही ऐसी हैं, जो इंसानों को मार सकती हैं. इनमें किंग कोबरा के काटने पर कुछ सेकंड में मौत हो जाती है.

हम किंग कोबरा के इस जहरीलेपन के कारण उसे इंसानों का दुश्मन मानते हैं, लेकिन यदि दुनिया में सांप खत्म हो जाएं तो क्या होगा पता है?

क्या आपने सोचा है कि यदि दुनिया में सारे सांप खत्म हो जाएं तो इंसानों की जिंदगी भी खतरे में पड़ जाएगी? चलिए हम आपको कारण बताते हैं.

इंसानों की फसलों को खाने वाले चूहे-खरगोश जैसे जीवों का शिकार सांप करता है, जिससे इनकी संख्या प्रकृति में नियंत्रित बनी रहती है.

सांप नहीं होंगे तो इंसानों की फसल खाने वाले इन जीवों की संख्या बढ़ती चली जाएगी, जिससे इंसानों के लिए खाने की कमी हो जाएगी.

इसी तरह सांप भी बाज, उल्लू और कुछ अन्य जीवों का शिकार होता है. सांप खत्म हो जाएंगे तो इन परभक्षियों की आबादी भी खत्म हो जाएगी.

कीमोथेरेपी जैसी कई अहम दवाइयां इंसानी जिंदगी बचाने के लिए सांप के जहर से बनती हैं. सांप नहीं होंगे तो ये भी कभी नहीं मिल पाएंगी.

सांप लाइम रोग, हंतावायरस और लेप्टोस्पायरोसिस जैसी बीमारियां फैलाने वाले जीवों का शिकार करते हैं. उनके बिना ये जीव खूब बीमारी फैलाएंगे.

WHO के आंकड़ों के हिसाब से हर साल सांप के काटने से करीब 1,38,000 लोग मरते हैं. सांप नहीं होंगे तो इतने लोगों की आबादी बढ़ती चली जाएगी.

अब आप समझ गए होंगे कि सांपों को भले ही हम खतरनाक मानते हों, लेकिन उनका जिंदा रहना हमारे और प्रकृति के लिए कितना जरूरी है.