Mar 3, 2025, 11:48 PM IST
कहां है गंगा का पाप धोने वाला झरना
Kuldeep Panwar
उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत का आखिरी गांव माणा अभी हर जगह चर्चा में है. यहां ग्लेशियर टूटने से बर्फ के नीचे 57 मजदूर दब गए हैं.
बदरीनाथ धाम के करीब इस इलाके को स्वर्ग माना जाता है, जहां से पांडवों ने स्वर्ग जाने की यात्रा शुरू की थी. यहीं पाप धोने वाला झरना भी है.
मां गंगा में स्नान से जैसे पाप धुलते हैं, वैसे ही देवभूमि उत्तराखंड के इस झरने के पानी की एक बूंद शरीर पर पड़ने से सब पाप मिट जाते हैं.
इस झरने का पानी ही अलकनंदा नदी में जाता है, जो आगे केदारनाथ से आई मंदाकिनी नदी और फिर भागीरथी में समाकर गंगा नदी बनती है.
हम वसुधारा झरने की बात कर रहे हैं. 425 फुट ऊंचा यह झरना बदरीनाथ धाम से 8 किलोमीटर और माणा गांव से 5 किलोमीटर दूर मौजूद है.
वसुधारा झरने के बारे में मान्यता है कि इसका एक बूंद पानी आत्मा को पुण्यात्मा में बदल देता है. साथ ही इसमें नहाने पर सारे रोग मिट जाते हैं.
यह झरना माणा गांव से आगे स्वर्गारोहिणी जाने वाले रास्ते पर मौजूद है. इसी स्वर्गारोहिणी से महाभारत काल में पांडव स्वर्ग के सफर पर गए थे.
यह भी माना जाता है कि स्वर्ग किसी और लोक में नहीं बल्कि इसी इलाके में बर्फीले दुर्गम ग्लेशियरों के बीच मौजूद है, जहां जाना असंभव है.
इसी स्वर्गारोहिणी मार्ग पर रास्ते में पहाड़ों के बीच मनमोहक वसुधारा झरना आता है. कहते हैं कि यह आत्मा के पुण्य-पाप का फैसला करता है.
मान्यता है वसुधारा झरने के दर्शन करते समय यदि आप पुण्य आत्मा हैं तो ही हवा के माध्यम से आपके शरीर पर झरने का जल पड़ता है.
बदरीनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहितों के मुताबिक, यदि आत्मा पापी है तो झरने का पानी लाख कोशिश करने पर भी आपके शरीर को नहीं छुएगा.
शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि वसुधारा झरने की असंख्य धाराओं में से कुछ ही पाप मिटाने वाली हैं, जो आपको इंसानी आंखों से नहीं दिखती हैं.
वसुधारा झरने के पानी से छूने पर इंसान को मोक्ष मिल जाता है और वह भगवान बदरीनाथ के चरणों में चला जाता है. यह पूर्वजन्म के कर्मों का खेल है.
भगवत गीता में भी वसुधारा झरने का जिक्र है. मूर्ति के पति धर्म ने वसुधारा में तपस्या की थी. उनके साथ अष्ट वसुओं ने भी इस जगह तपस्या की.
अष्ट वसुओं की तपस्या के पुण्य से यहां पानी की धारा फूट पड़ी, जिसे पवित्र वसुधारा कहते हैं. इसी पुण्य के कारण यह धारा मोक्षदायिनी बन गई.
Next:
शादी के बाद बदल जाती हैं लड़कों की ये 8 आदतें
Click To More..