Mar 1, 2025, 03:21 PM IST
शादी के बाद बदल जाती हैं लड़कों की ये 8 आदतें
Kuldeep Panwar
शादी जीवन को बदल देती है. लड़कियां ससुराल जाकर कई बातें सीखती हैं, पर लड़कों को अपने घर में रहकर भी कई आदतें बदलनी पड़ती हैं.
शादी के बाद लड़कों का हावभाव से लेकर उनका रहन-सहन तक, कई तरह की बातें बदल जाती हैं. ऐसी ही 8 आदतें हम आपको बता रहे हैं.
शादी से पहले अकेले रहने वाले लड़के रिश्ते में बंधने के बाद सोशल एक्टिव हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें दो परिवारों के बीच के संबंध निभाने पड़ते हैं.
शादी से पहले भले ही लड़के लापरवाह रहते हैं पर रिश्ते में बंधते ही वे मेच्योर हो जाते हैं. उनमें जिम्मेदारी, फिक्र का अहसास दिखने लगता है.
केयरलैस दिखने वाले लड़के भी शादी होती हे केयरिंग हो जाते हैं. खासतौर पर उनमें अपने जीवनसाथी की देखरेख की फिक्र साफ दिखती है.
लड़के पर्सनल स्पेस में रहते हैं यानी उन्हें अपनी हर चीज अलग से चाहिए. लेकिन शादी होते ही वे हर चीज को बांटना, शेयर करना सीख जाते हैं.
दोस्तों संग मस्ती से, आजादी से घूमना-फिरना हर लड़का करता है. शादी होते ही मस्ती की ये आदत छोड़ वे लाइफ पार्टनर को समय देने लगते हैं.
पहले कैसे भी हों पर शादी के बाद लड़के हर रिश्ते को समय देते हैं यानी वे पत्नी से मां-बाप, दोस्तों तक के रिश्तों के बीच तालमेल बनाना सीख जाते हैं.
शादी के बाद लड़के अपने शौक को नहीं पत्नी से लेकर जॉब तक को ज्यादा वक्त देते हैं, क्योंकि उन्हें जिम्मेदारियों का बोझ संभालना पड़ता है.
भविष्य को लेकर बेपरवाह लड़के शादी होते ही आगे क्या होगा की फिक्र में दिखने लगते हैं, उन्हें पत्नी की हेल्थ, उसकी आर्थिक सुरक्षा की चिंता होने लगती है.
Next:
क्यों मशहूर है पलंग तोड़ मिठाई
Click To More..