Jan 30, 2025, 06:05 PM IST
1 KM रेल लाइन बिछाने में कितने करोड़ रुपये का आता है खर्च?
Rahish Khan
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यहां हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर दिन लगभग 22,593 ट्रेनें चलती हैं. इनमें 13,452 यात्री ट्रेने हैं.
क्या आपने सोचा है कि हजारों की तादाद में ट्रेनों की संचालन के लिए कितना बड़ा रेल लाइन बिछा होगा?
एक किलोमीटर रेल लाइन बिछाने में सरकार का कितने रुपये का खर्च होता है? आज हम आपको बताते हैं.
भारत में रेलवे लाइनों की कुल लंबाई 1,26,366 किलोमीटर है. इसमें रनिंग ट्रैक 99,235 किलोमीटर का है.
अगर यार्ड और साइडिंग को भी जोड़ दिया जाए तो इसकी कुल लंबाई 1,26,366 किलोमीटर पहुंच जाती है.
मैदानी इलाकों में एक किलोमीटर रेल लाइन बिछाने पर 10 से 12 करोड़ रुपये का खर्च आता है.
पहाड़ी इलाकों में इसका खर्च बढ़ जाता है. वहीं हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए 1 KM लंबी रेल पटरी बिछाने पर 100 से 140 करोड़ का खर्च आता है.
Next:
रम, व्हिस्की या वोदका कौन सी शराब लड़कियों को सबसे ज्यादा चढ़ाती है नशा
Click To More..