Jan 30, 2025, 05:43 PM IST
रम, व्हिस्की या वोदका कौन सी शराब लड़कियों को सबसे ज्यादा चढ़ाती है नशा
Rahish Khan
दुनिया में शराब पीने वालों की कमी नहीं है. शादी हो या जन्मदिन पार्टी आज कल शराब पहले परोसी जाती है.
शराब की कई वैरायटी होती हैं. इनमें वाइन, व्हिस्की, वोदका, बीयर और कई नाम शामिल हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि कौनसी शराब में सबसे ज्यादा अल्कोहल होता है? ड्रिंक्स करने वालों यह मालूम होना चाहिए.
रम को ज्यादातर ठंड के मौसम में पिया जाता है. इसमें 60 से 70 फीलदी अल्कोहल की मात्रा होती है.
Rum
शराब पीने वाले वोदका काफी पसंद करते हैं. इसके अलग-अलग फ्लेवर होते हैं. वोदका में अल्कोहल की मात्रा 40-50% तक होती है.
Vodka
भारत में सबसे ज्यादा व्हिस्की को पंसद करते हैं. इसे बनाने के लिए गेंहू और जो का इस्तेमाल होता है. इसमें 30 से 65 प्रतिशत अल्कोहल होता है.
Whiskey
जिन शराब में भी वोदका जैसा नशा होता है. जिन में 35 से 55 फीसदी अल्कोहल की मात्रा होती है. हालांकि इसका फ्लेवर अलग होता है.
Gin
गर्मियों के मौसम में लोग बीयर सबसे ज्यादा पीते हैं. इसमें अल्कोहल की मात्रा सिर्फ 4 से 8 प्रतिशत होती है.
Beer
वहीं रेड वाइन की बात की जाए तो यह काले अंगूर से तैयार की जाती है. इसमें 14 प्रतिशत तक अल्कोहल की मात्रा होती है.
Red Wine
Next:
ये 3 चीजें बेहद खतरनाक, गलती से भी मुंह में डाली तो चली जाएगी जान
Click To More..