दिल्ली में भाजपा ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर ली है. अब पार्टी राजधानी की सत्ता संभालने वाले नए मुख्यमंत्री का चयन करेगी.
दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है, पर देश की राजधानी होने के नाते यहां के सीएम का रुतबा बहुत बड़ा है. क्या आपको पता है दिल्ली के CM का वेतन कितना है?
दिल्ली के मुख्यमंत्री का प्रति माह सैलरी पैकेज 72 हजार रुपये था, जिसे मार्च, 2023 में बढ़ाकर 1 लाख 70 हजार रुपये महीना कर दिया गया था.
दिल्ली सरकार के मंत्रियों, विधानसभा स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, मुख्य सचेतक और नेता विपक्ष को भी हर महीने 1.7 लाख रुपये दिए जाते हैं.
CM के 1.7 लाख रुपये के मंथली पैकेज में 60,000 रुपये वेतन, 30000 रुपये कांस्टिट्यूंसी अलाउंस, 25000 रुपये सेक्रेटेरियल असिस्टेंस व 10000 रुपये सत्कार भत्ता व रोजाना 1500 रुपये अलाउंस शामिल है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री को शपथ लेते ही लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल फोन खरीदने के लिए वन टाइम अलाउंस के तौर पर 1 लाख रुपये मिलते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री को 12 लाख रुपये की मोटी रकम कंवेंस एडवांस के तौर पर दी जाती है, जबकि हर साल 1 लाख रुपये ट्रैवल अलाउंस मिलता है.
मुख्यमंत्री को सारी सुख-सुविधा से लैस रेंट फ्री आलीशान घर मिलता है, जबकि हर महीने 5,000 यूनिट बिजली बिल रिम्बर्स कराने की सुविधा है.
यदि विधायकों के वेतन के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि मार्च, 2023 के बाद से विधायकों को हर महीने 90 हजार रुपये पैकेज मिलता है.
विधायकों के पैकेज में 30000 रुपये वेतन, 25000 रुपये कांस्टिट्यूंसी अलाउंस, 15000 रुपये असिस्टेंट अलाउंस, 10000 रुपये कंवेंस अलाउंस होता है.
विधायकों को 90 हजार रुपये पैकेज में 10000 रुपये महीने का टेलीफोन अलाउंस और 1500 रुपये का डेली अलाउंस भी दिया जाता है.