Nov 18, 2023, 08:38 AM IST

4 महीने में ही कैसे धरती पर गिर पड़ा चंद्रयान-3 का ये हिस्सा

DNA WEB DESK

चंद्रयान-3 के लॉन्च व्हीकल LVM3 M4 का एक हिस्सा वापस धरती पर गिर पड़ा है.

ISRO ने बुधवार को बताया कि एक हिस्सा, अनियंत्रित होकर गिरा है.

अनियंत्रित होने वाला हिस्सा लॉन्च व्हीकल का क्रायोजेनिक अपर स्टेज था.

इसी हिस्से ने चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को तय कक्षा में स्थापित किया था.

क्रायोजेनिक अपर स्टेज बुधवार 15 नवंबर की दोपहर 2:42 बजे पृथ्वी के वातावरण में दाखिल हुआ हो गया.

यह हिस्सा प्रशांत महासागर में गिर पड़ा.

यह क्यों अनियंत्रित हुआ था, इसकी वजह साफ नहीं है.

यह क्यों अनियंत्रित हुआ था, इसकी वजह साफ नहीं है.

अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह हिस्सा क्यों धरती पर गिर पड़ा है. वैज्ञानिक वजह तलाश रहे हैं.