Dec 3, 2024, 02:58 PM IST

दुनिया के अनपढ़ देशों में इस नंबर पर है भारत 

Akanchha Singh

कौन सा सबसे पढ़ा लिखा देश इसके बारे में अक्सर आता रहता है.

लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे अनपढ़ देश कौन सा है और इसमें भारत किस नंबर पर आता है.

बता दें कि दुनिया का सबसे अनपढ़ देश नाइजर है. 

UNESCO के स्टैटिस्टक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक नाइजर है.

यहां की साक्षरता दर महज 19.5 प्रतिशत है.

वहीं गिनी की साक्षरता दर 30.47 प्रतिशत है.

इसके बाद आता है दक्षिण सूडान, जिसकी साक्षरता दर 31.98 प्रतिशत है. 

वहीं अगर भारत की बात करें कि यह किस नंबर पर आता है तो

भारत अनपढ़ देशों में 128 नंबर पर आता है.