Dec 3, 2024, 01:39 PM IST

ये 5 जानवर होते हैं जन्म से अंधे

Akanchha Singh

नेचर में अलग तरह के जीवों की कमी नहीं है.

नेचर में अलग तरह के जीवों की कमी नहीं है.

ये जानवर किसी भी चीज को अपनी नाक, सेंसर और छूने से महसूस कर लेते हैं.

कुवाई वॉल्फ स्पाइडर नाम की मकड़ी देख नहीं सकती है.

यह चीजों के आस-पास होने वाली आहट से पहचान जाती है.

यह चीजों के आस-पास होने वाली आहट से पहचान जाती है.

ये भी देख नहीं सकता है. यह चीजों को छूने से महसूस करता लेता है.

हायड्रा जो की साफ पानी में रहती है. यह भी देख नहीं सकती है. 

यह अपने नर्वस सिस्टम से आप-पास की चीजों को आसानी से महसूस कर लेती है. 

वाइडमाउथ ब्लाइंडकैट नामक जानवर सब कुछ कर सकता है, लेकिन बस देख नहीं सकता.

ब्लाइंड सालामंडर यह जानवर जहां-जहां पानी जाता है वहीं-वहीं जाता है.