Sep 22, 2023, 09:48 PM IST

ये हैं भारत के सबसे महंगे स्कूल, पीएम से लेकर सीएम तक रह चुके हैं यहां के स्टूडेंट

DNA WEB DESK

भारत में कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहां विश्व स्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं और इन स्कूलों की फीस भी लाखों में हैं. जानें ऐसे सबसे महंगे स्कूल के बारे में.

भारत के सबसे प्रतिष्ठित और महंगे स्कूल में देहरादून के दून स्कूल का नाम जरूर आता है. यहां से राजीव गांधी, राहुल गांधी जैसे कई दिग्गज हस्तियों ने पढ़ाई की है.

मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में शाहरुख से लेकर सचिन तेंदुलकर तक के बच्चे पढ़ चुके हैं. इस स्कूल की सालाना फीस 20 लाख बताई जाती है.

शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से भी देश की कई चर्चित हस्तियों ने पढ़ाई की है. यहां की सालाना फीस भी 12 लाख से ज्यादा बताई जाती है.

मसूरी के द लॉरेंस सनार स्कूल की सालाना फीस 12 लाख है और यहां उमर अब्दुल्ला, सुखबीर सिंह बादल, संजय दत्त जैसी हस्तियों ने पढ़ाई की है.

राजस्थान का मशहूर मेयो कॉलेज भी काफी महंगा स्कूल है और यहां से विवेक ओबरॉय समेत कई हस्तियों ने अपनी पढ़ाई की है.

देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल से करीना कपूर, धोनी की पत्नी साक्षी समेत कई सेलिब्रिटीज ने पढ़ाई की है और यहां की फीस भी लाखों में है.

उटी का गुड शेफर्ड इंटरनेशनल  स्कूल दशकों से देश के सबसे बेहतरीन बोर्डिंग स्कूल में शुमार है और यहां स्कूल और हॉस्टल की फीस लाखों में होती है.

राजस्थान के पिलानी में प्रतिष्ठित बिट्स पिलानी स्कूल और कॉलेज है. कॉलेज की ही तरह यहां का स्कूल भी काफी मशहूर है और इसकी सालाना फीस 10 लाख है.