Jan 24, 2025, 09:46 PM IST
किस नस्ल का था महाराणा प्रताप का चेतक घोड़ा?
Rahish Khan
महाराणा प्रताप की वीरता की बात जब भी होती है तो उनके घोड़े चेतक को जरूर याद किया जाता है.
महाराणा प्रताप कोई भी युद्ध चेतक के बगैर नहीं लड़ते थे. वह भी अपने मालिक की तरह काफी बहादुर था.
हल्दीघाटी के युद्ध में चेतक ने आखिरी सांस तक महाराणा प्रताप का साथ दिया था.
महाराणा प्रताप का चेतक मारवाड़ी नस्ल का था. जो सबसे ज्यादा वफादार माने जाते हैं.
राजस्थान के जालौर में मारवाड़ी नस्ल के घोड़े दुनियाभर में मशहूर हैं.
यह केवल सुंदरता में ही नहीं बल्कि ताकतवर भी होते हैं. इनका ऊंचा कद, मजबूत पैर और लहराते कान अलग पहचान दिलाते हैं.
मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों की कीमत लाखों में होती है. यह अपने मालिक के साथ गहरा रिश्ता जोड़ लेते हैं.
जालौर के लोगों का मानना है कि यहां के मारवाड़ी घोड़ों में चेतक का खून है. वह आज भी जिंदा है.
Next:
कंडोम से ऐसे तैयार की जाती है वाइन
Click To More..