Mar 24, 2024, 03:07 PM IST

इस शराबी मुगल बादशाह को कहते हैं जोरू का गुलाम

Smita Mugdha

मुगल शासन में बहुत कम महिलाओं की सत्ता और राजकाज में सीधे दखल थी. 

मुगल सल्तनत की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक नूरजहां थी. उसकी दखल हरम से लेकर दरबार तक में थी.

नूरजहां ने जहांगीर से शादी के अगले ही एक साल में राजकाज और दरबार की ज्यादातर शक्तियां अपने हाथ में ले ली थी. 

ब्रिटिश अफ़सर थॉमस रो ने लिखा कि 1620 के आसपास जहांगीर शराब और अफ़ीम की लत के चलते दमे का रोगी थ

जहांगीर की लापरवाही और बाद में बीमारी का फायदा उठाकर नूरजहां ने शासन की बागडोर अपने हाथ में ले ली और अपने करीबियों को बड़े पद दिए. 

नूरजहां ने अपने भाई असफ़ ख़ान की बेटी अर्जुमंद बानो जिसे मुमताज महल के नाम से जाना जाता है की शादी शहजादे  शाहजहां से करवाई. 

अपनी सगी बेटी लाडली बेगम की शादी जहांगीर के चौथे बेटे शहरयार से करवाई और अपनी ही बेटी की सास बन गई. 

अकबर के समय काबुल के दीवान रहे अपने पिता को नूरजहां ने एतमाउद्दौला का खिताब दिलवाया और भाई को लाहौर का गवर्नर बना दिया. 

इस तरह से शासन और राजकाज की बागडोर जहांगीर के हाथों से फिसलकर नूरजहां और उसके परिवार के हाथ में चली गई.